चीफ यार्ड मास्टर को दी गयी भावभीनी विदाई

गढ़हारा. चीफ यार्ड मास्टर सुरेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को कार्यालय परिसर गढ़हारा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मानस झा ने की. उपस्थित रेलकर्मियों ने कहा सेवानिवृत्त श्री कुमार का कार्यकाल हम सबों के लिए यादगर पल रहेगा. मौके पर राजीव प्रियदर्शी सहित आदि रेलकर्मी मौजूद थे. विदाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:02 PM

गढ़हारा. चीफ यार्ड मास्टर सुरेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को कार्यालय परिसर गढ़हारा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मानस झा ने की. उपस्थित रेलकर्मियों ने कहा सेवानिवृत्त श्री कुमार का कार्यकाल हम सबों के लिए यादगर पल रहेगा. मौके पर राजीव प्रियदर्शी सहित आदि रेलकर्मी मौजूद थे. विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे मानस झा ने बताया कि सेवानिवृत्त सुरेंद्र कुमार गढ़हारा-बरौनी ही नहीं, बल्कि सोनपुर मंडल में ईमानदारी, सरल स्वभाव एवं सराहनीय व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. इनके बेहतर कार्य को लेकर समय-समय पर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा वेस्ट अवार्ड का सम्मान भी दिया गया.वही 1971 ईं में तत्कालीन राष्ट्रपति बीवी गिरि के द्वारा स्काउट के क्षेत्र में बेहतर सेवा एवं अनुशासन के लिए राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सम्मान दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version