मध्याह्न् भोजन को कराया बंद

तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विषहर स्थान आलापुर में शिक्षकों के बीच गुटबाजी चरम पर है. इसके कारण विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. बकौल प्रधानाध्यापक, कई शिक्षक उनकी बातों को नहीं मानते हैं. पढ़ाने के बजाय वे मध्याह्न् भोजन का हिसाब मांगते हैं, जबकि इसके लिए समिति बनी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 11:12 PM

तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विषहर स्थान आलापुर में शिक्षकों के बीच गुटबाजी चरम पर है. इसके कारण विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. बकौल प्रधानाध्यापक, कई शिक्षक उनकी बातों को नहीं मानते हैं.

पढ़ाने के बजाय वे मध्याह्न् भोजन का हिसाब मांगते हैं, जबकि इसके लिए समिति बनी हुई है. प्रधान के अनुसार, शनिवार को एक शिक्षक ने चूल्हे से लकड़ी निकाल कर मध्याह्न् भोजन बंद करा दिया तथा केस में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने संकुल समन्वयक अगलबगल के विद्यालयों के प्रधानों को घटना की सूचना देते हुए विवाद को शांत करवाने में सहयोग की अपील की.

पूर्व में भी बीइओ ने एक शिक्षक को क्लास के बजाय बाहर में अखबार पढ़ते हुए पाया. उक्त शिक्षक को उन्होंने जम कर फटकारा और अपने में सुधार लाने को कहा. बावजूद इसके कुव्यवस्था बनी हुई है. शिक्षक नेता सूरज पासवान ने शिक्षकों से टीम भावना से कार्य करने अनुशासन बनाये रखने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version