* बलिया के दियारा इलाकों में फैला बाढ़ का पानी, छात्रों को भी परेशानी
बलिया (बेगूसराय) : बलिया के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल गया है. दियारा क्षेत्रों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भी भंग हो गया है. नतीजा है कि लोगों मेंत्राहिमाम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि गंगा के जल स्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हो रही थी. अचानक दो दिनों से पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है. इतना ही नहीं, कई घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है.
बताया जाता है कि बलिया के पहाड़पुर, बहादुरनगर, शिवनगर, विष्णुपुर, मीरअलीपुर जैसे दर्जनों गांवों को बाढ़ ने अपने आगोश में ले लिया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से भी संपर्क भंग हो गया है. पानी ने कई विद्यालयों को भी अपने आगोश में ले लिया है, जिससे स्कूल आनेवाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इन विद्यालयों में अभी तक अवकाश की घोषणा नहीं की गयी है, जिससे बच्चों व शिक्षकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. भाजपा नेता राजकुमार राजू, विनय सिंह, सुनील चौधरी, रंजन चौधरी समेत अन्य लोगों ने बलिया में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए अविलंब राहत व नाव मुहैया कराने की मांग की है. इन लोगों ने सरकारी विद्यालयों में भी अवकाश की घोषणा करने की मांग की है.