आरटीआइ कार्यकर्ताओं की बैठक

तेघड़ा. भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितता को लेकर तेघड़ा प्रखंड के आरटीआइ कार्यकर्ताओं की एक बैठक रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि भुगतान नहीं करने. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हजारों आवेदन के लंबित रखने, खाद सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

तेघड़ा. भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितता को लेकर तेघड़ा प्रखंड के आरटीआइ कार्यकर्ताओं की एक बैठक रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि भुगतान नहीं करने. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हजारों आवेदन के लंबित रखने, खाद सुरक्षा योजना में व्यापक स्तर पर धांधली. राजस्व संबंधित कार्यों का निष्पादन में बेवजह अड़ंगा लगाने एवं कालाबाजारी के विरोध में 27 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय, तेघड़ा के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आरटीआइ कार्यकर्ता रामपदारथ ठाकुर, शशिभूषण भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.