छात्र-छात्राओं ने घंटों जाम की सड़क
मोहनपुर मध्य विद्यालय में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था से फूटा आक्रोशप्रभार के लेन-देन के पेच में दो महीनों से मध्याह्न भोजन बंदबीडीओ ने समझा-बुझा कर जाम हटवायानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर मध्य विद्यालय में गिरती शैक्षणिक से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को चार घंटे तक सड़क जाम कर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सामने […]
मोहनपुर मध्य विद्यालय में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था से फूटा आक्रोशप्रभार के लेन-देन के पेच में दो महीनों से मध्याह्न भोजन बंदबीडीओ ने समझा-बुझा कर जाम हटवायानीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर मध्य विद्यालय में गिरती शैक्षणिक से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सोमवार को चार घंटे तक सड़क जाम कर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सामने ही बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्रियों ने अफरा-तफरी मची रही. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रभार के लेन-देन के पेच में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है. विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं है. छात्रों ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन व योग्य शिक्षक की मांग की. सूचना पाकर बीडीओ रविशंकर कुमार भी जामस्थल पर पहुंचे. छात्र-छात्राओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने पर जाम हटाया गया. बीडीओ ने बताया कि 31 दिसंबर को तत्कालीन प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हुए थे. वे एक सहायक शिक्षक को प्रभार दिये भी, लेकिन सहायक शिक्षक बीमार पड़ने के बाद मेडिकल छुट्टी पर चले गये. ऐसे में विद्यालय में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद था. बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को मध्याह्न भोजन चालू होगा. दो दिनों के भीतर विज्ञान शिक्षक भी पदस्थापित कर दिये जायेंगे. इस मौके पर मुखिया ललन भारती, पूर्व पंसस विजय कुमार सहित कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे.