गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया शोध पत्र

गंगटोक में आयोजित सेमिनार में चेंजिंग रोल ऑफ टीचर्स पर प्रस्तुत किया गया शोध तसवीर-डॉ राजेश सिंहबेगूसराय (नगर). गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्राचार्य सह शिक्षाविद् डॉ राजेश सिंह ने गंगटोक में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में चेंजिंग रोल ऑफ टीचर्स पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया. इस पत्र में समाज के बदलते स्वरू प में शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

गंगटोक में आयोजित सेमिनार में चेंजिंग रोल ऑफ टीचर्स पर प्रस्तुत किया गया शोध तसवीर-डॉ राजेश सिंहबेगूसराय (नगर). गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज के प्राचार्य सह शिक्षाविद् डॉ राजेश सिंह ने गंगटोक में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में चेंजिंग रोल ऑफ टीचर्स पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया. इस पत्र में समाज के बदलते स्वरू प में शिक्षकों की प्रभावशाली भूमिका की चर्चा की गयी है. पत्र में डॉ राजेश सिंह ने शिक्षकों एवं शिक्षा जगत के बदलते मानकों का अत्यंत वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक विश्लेषण किया है. यह शोधपत्र शिक्षा जगत के लिए और शिक्षक समाज के लिए एक अमूल्य उपलब्धि है. ज्ञात हो कि श्री सिंह शिक्षक प्रशिक्षक का कार्य 15 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. यह पत्र राष्ट्रीय शोध पत्रिका लाइफ स्किल्स एजुकेशन नीड एंड इंपोर्टेंस के वार्र्षिक अंक में प्रकाशित हुआ है. मौके पर गंगा ग्लोबल के निदेशक सह समाजसेवी सर्वेश कुमार समेत संस्थान के सभी सदस्यों ने डॉ राजेश सिंह को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version