रामचरित मानस परायण यज्ञ शुरू
तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-8मटिहानी. गंगा बिहारी रामलला ठाकुरबाड़ी सिहमा-लवहरचक में ग्रामीणों के सहयोग से रामचरित मानस नवाह पारायण यज्ञ सह मानव प्रवचन का शुभारंभ सोमवार को किया गया. ठाकुरबाड़ी के महंत रामानंद दास महाराज ने यज्ञ का उद्घाटन किया. रामचरित मानस पारायण पाठ केशव दास, शत्रुघ्न दास, बाल व्यास कन्हैया, कुशेश्वर चौधरी, श्रीकांत शरण शास्त्री, […]
तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-8मटिहानी. गंगा बिहारी रामलला ठाकुरबाड़ी सिहमा-लवहरचक में ग्रामीणों के सहयोग से रामचरित मानस नवाह पारायण यज्ञ सह मानव प्रवचन का शुभारंभ सोमवार को किया गया. ठाकुरबाड़ी के महंत रामानंद दास महाराज ने यज्ञ का उद्घाटन किया. रामचरित मानस पारायण पाठ केशव दास, शत्रुघ्न दास, बाल व्यास कन्हैया, कुशेश्वर चौधरी, श्रीकांत शरण शास्त्री, राम मनोहर दास, राम उदय दास के द्वारा किया गया. राम उदय दास ने बताया कि शाम पांच बजे से 10 बजे तक रामकथा का भव्य आयोजन किया जायेगा. वहीं, यज्ञ के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दूर से लोग प्रवचन सुनने आ रहे हैं. प्रवचन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. यज्ञ में अयोध्या, वृंदावन से महात्मा एवं विद्वान पंडित आ रहे हैं.