भागवत कथा के अंतिम दिन उमड़ी भीड़

गढ़हारा. राजवाड़ा दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उक्त कथा में कई जिले के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रवचन देते हुए वृंदावन से पधारे श्री जानकी शरण बाल व्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं से नौ दिनों तक चलने वाले ज्ञान की गंगा में डुबकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

गढ़हारा. राजवाड़ा दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उक्त कथा में कई जिले के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रवचन देते हुए वृंदावन से पधारे श्री जानकी शरण बाल व्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं से नौ दिनों तक चलने वाले ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने को कहा और उसे जीवन में अनुसरण करने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ सीखना है, तो अनुशासन का पाठ सूर्य से सीखे, पृथ्वी से धैर्य, बादल से दान, समुद्र से गंभीरता एवं दर्पण से सीखें स्पष्ट कहना. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा, अविनाश कुमार, गुड्डु मिश्रा, नीरज कुमार, नवीन चौधरी, आलोक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version