डीइओ समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज
बेगूसराय (कोर्ट). मटिहानी थाने के रचियाही निवासी छोहाड़ा देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में डीइओ, बीडीओ मटिहानी, अंचलाधिकारी मटिहानी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय रचियाही रामा देवी एवं रुक्मिनी देवी के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज करायी है. उसने सभी आरोपितों पर 15 सितंबर, 2014 से दानपत्र के आधार पर जमीन हड़प […]
बेगूसराय (कोर्ट). मटिहानी थाने के रचियाही निवासी छोहाड़ा देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में डीइओ, बीडीओ मटिहानी, अंचलाधिकारी मटिहानी, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय रचियाही रामा देवी एवं रुक्मिनी देवी के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज करायी है. उसने सभी आरोपितों पर 15 सितंबर, 2014 से दानपत्र के आधार पर जमीन हड़प कर भवन निर्माण का कार्य कराने का आरोप लगाया है.