तेतरी में लगा अक्षर मेला
बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, तेतरी के परिसर में संकुलस्तरीय अक्षर मेले का आयोजन सोमवार को किया गया. उद्घाटन डंडारी संकुल समन्वयक पंकज कुमार ने किया. मेले में 140 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. जिन्हें अंधविश्वास, जागरूकता एवं विज्ञान के चमत्कार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. भाषा से संबंधित क्विज एवं […]
बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, तेतरी के परिसर में संकुलस्तरीय अक्षर मेले का आयोजन सोमवार को किया गया. उद्घाटन डंडारी संकुल समन्वयक पंकज कुमार ने किया. मेले में 140 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. जिन्हें अंधविश्वास, जागरूकता एवं विज्ञान के चमत्कार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. भाषा से संबंधित क्विज एवं गणित से संबंधित अंक दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इस अवसर पर सभी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर केआरपी राकेश कुमार, साक्षरता सचिव राजेंद्र पोद्दार, रंजीत रजक, देवेंद्र कुमार, सविता कुमारी आदि मौजूद थे.