सूबे में बनेगी भाजपा की सरकार-उपेंद्र

भाजपा नेता ने चलाया सदस्यता अभियानतसवीर- भाजपा का सदस्य बनाते प्रदेश परिषद सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-5 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बिहार में जदयू की सरकार कुरसी के लिए मारा-मारी कर रही है. इस सरकार की सच्चाई को अब बिहार की जनता समझ चुकी है. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 1:02 PM

भाजपा नेता ने चलाया सदस्यता अभियानतसवीर- भाजपा का सदस्य बनाते प्रदेश परिषद सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-5 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बिहार में जदयू की सरकार कुरसी के लिए मारा-मारी कर रही है. इस सरकार की सच्चाई को अब बिहार की जनता समझ चुकी है. आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. उक्त बातें शहर के बस स्टैंड में भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य सह समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता अभियान के दौरान कहीं. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा का अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टॉल लगाया जायेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता उत्साह के साथ ग्रहण किया. इस मौके पर भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि नौजवानों के अलावे विभिन्न जाति-समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री कुंदन भारती, जिला मंत्री रवींद्र कुमार, अंकित कुमार, प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सुबह से लेकर देर शाम तक बस स्टैंड में विभिन्न क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया.

Next Article

Exit mobile version