पहलवानों ने जीता दर्शकों का दिल
दरभंगा व मधुबनी के पहलवानों ने दिखाया जलवातस्वीर-प्रतिभा का जौहर दिखाते पहलवान तस्वीर-2साहेबपुरकमाल. दरभंगा और मधुबनी जिले के पहलवानों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपना जलवा दिखाया. साथ ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बीडीओ आनंद प्रकाश एवं सीओ जयकृष्ण प्रसाद सहित दर्जनों दर्शकों के समक्ष पहलवानों ने […]
दरभंगा व मधुबनी के पहलवानों ने दिखाया जलवातस्वीर-प्रतिभा का जौहर दिखाते पहलवान तस्वीर-2साहेबपुरकमाल. दरभंगा और मधुबनी जिले के पहलवानों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपना जलवा दिखाया. साथ ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बीडीओ आनंद प्रकाश एवं सीओ जयकृष्ण प्रसाद सहित दर्जनों दर्शकों के समक्ष पहलवानों ने एक से बढ़ कर एक खतरनाक खेल का प्रदर्शन किया. इस पर खूब तालियां बजीं. खेल के समापन के बाद मधुबनी के पहलवान मो नेसार, मो एकराम, मो फूल बाबू तथा दरभंगा के पहलवान मो यूनुस व मो अहमद ने बताया कि यह हमारा खानदानी पेशा है. वहीं, विभिन्न मेलों में हमलोग कुश्ती में भाग लेते हैं. बीडीओ ने पहलवानों की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवा वर्ग को प्रेरित होना चाहिए.