गरीब व किसान विरोधी है भाजपा की सरकार

प्रखंड कार्यालय के समक्ष कांग्रेस ने दिया धरनालोकसभा चुनाव में जनता से झूठा वादा कर केंद्र में बनायी सरकार तसवीर- धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्षतसवीर-10वीरपुर. जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

प्रखंड कार्यालय के समक्ष कांग्रेस ने दिया धरनालोकसभा चुनाव में जनता से झूठा वादा कर केंद्र में बनायी सरकार तसवीर- धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्षतसवीर-10वीरपुर. जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है. पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से झूठा वादा कर नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनी थी. कुछ माह में ही जनता इस सरकार की हकीकत को समझ चुकी है, जिसका नतीजा मोदी सरकार को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मिला है. इस चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने मोदी की सरकार को सबक सिखाने का काम किया है. मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि इस सरकार को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरू क करने का काम करेंगे. मौके पर कांग्रेस नगर निगम के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी ने कहा कि भाजपा की सरकार कभी भी देश की जनता का भला नहीं कर सकती है. मौके पर पार्टी के नंदकिशोर सिंह, सुबोध सिंह, लखन पासवान समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में आवाज उठायी.

Next Article

Exit mobile version