अच्छी नस्ल की गाय से बढ़ाएं आमदनी

114 महिला पशुपालकों के बीच बोनस वितरितमंसूरचक. महिलाएं पंजाब के तर्ज पर अधिक से अधिक दुधारू गाय पालन कर आर्थिक संकट को दूर कर सकती हैं. उक्त बातें समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने हवासपुर में महिला दुग्ध उत्पादक सह योग समिति में बोनस वितरण समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गाय खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

114 महिला पशुपालकों के बीच बोनस वितरितमंसूरचक. महिलाएं पंजाब के तर्ज पर अधिक से अधिक दुधारू गाय पालन कर आर्थिक संकट को दूर कर सकती हैं. उक्त बातें समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने हवासपुर में महिला दुग्ध उत्पादक सह योग समिति में बोनस वितरण समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि अच्छी नस्ल की गाय खरीदने के लिए डेयरी द्वारा भी अनुदान मिलता है. एक गाय की दूध बिक्री कर 10 परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं. महिला को स्वावलंबी बनाने की जरूरत है. तभी एक नये समाज व बिहार का विकास संभव है. समारोह की अध्यक्षता शीला देवी ने की. मंच संचालन देवकी देवी ने किया. समिति के आय-व्यय का ब्योरा सचिव रीता कुमारी द्वारा पेश किया गया. 114 महिला सदस्यों के बीच 61 हजार पांच सौ 43 रुपये एवं 74 मिल्क केन का वितरण समिति की अध्यक्ष शीला देवी द्वारा किया गया. मौके पर राजकुमारी देवी, सोनिया देवी, समरी देवी, सचिन कुमार, रामविलास महतो आदि ने पशुपालन पर चर्चा की गयी.