दो ट्रकों की टक्कर में चालक व खलासी जख्मी
तस्वीर-दुर्घटना के बाद नजारा तस्वीर-19बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के आलमपुर शिव गंगा होटल के समीप एनएच-28 पर सोमवार की रात दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों के चालक व खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक का परखच्चे उड़ गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया […]
तस्वीर-दुर्घटना के बाद नजारा तस्वीर-19बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के आलमपुर शिव गंगा होटल के समीप एनएच-28 पर सोमवार की रात दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों के चालक व खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक का परखच्चे उड़ गये. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि तीनों घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. श्री कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की रात हुई.आलमपुर स्थित एनएच-28 पर (यूपी65 एटी-9390) ट्रक पर बिजली का एंगल लदा था और ट्रक खड़ा था. इसी दौरान दलसिंहसराय की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक (डब्लूवी11ए-9138) खड़े ट्रक से टकरा गया. चालक सहित खलासी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.