एथलेटिक मीट के दूसरे दिन बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

तसवीर-खेल प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागीतसवीर-14(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर के प्रांगण में वार्षिक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस अवसर पर 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सुबह में 100 मीटर की दौड़ हुई. दौड़ चार चरणों में हुई. हर चरण में चार बच्चों ने भाग लिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

तसवीर-खेल प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागीतसवीर-14(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर के प्रांगण में वार्षिक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस अवसर पर 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सुबह में 100 मीटर की दौड़ हुई. दौड़ चार चरणों में हुई. हर चरण में चार बच्चों ने भाग लिया. इस दौड़ में दिनकर हाउस के आदित्य को प्रथम और श्रीकृष्णा हाउस के हर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. गोला फेंक में रेड हाउस के कौस्तुभ प्रथम और आयुष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. 100, 200 एवं 800 मीटर और लंबी कूद में श्री कृष्णा हाउस के शौर्य आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन के बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाला फेंक लड़कियों मेंं अशोका हाउस की राधिका को प्रथम, कृष्णा हाउस के दाकनयां को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. लड़कों में ऊंची कूद में अशोका हाउस के अंकित को प्रथम, अमृत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. जवेलियन थ्रो, शॉटपुट में दिनकर हाउस के विष्णु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य जी के सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रत्येक बच्चों में इसी तरह की खेल भावना रही, तो आने वाले समय में यहां के बच्चे राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ायेंगे. मौके पर विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version