नकद व बाइक नहीं मिलने पर महिला को भगाया
मंसूरचक. दो लाख रुपये नकद एवं एक मोटरसाइकिल दहेज में नहीं दिये जाने पर पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मायके भगा दिया. घटना मंसूरचक पंचायत के बोहारा गांव की है. 21 मई, 2013 को हवासपुर निवासी राजकिशोर महतो ने 20 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी की शादी बोहारा गांव निवासी रामाशीष महतो के पुत्र राकेश […]
मंसूरचक. दो लाख रुपये नकद एवं एक मोटरसाइकिल दहेज में नहीं दिये जाने पर पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मायके भगा दिया. घटना मंसूरचक पंचायत के बोहारा गांव की है. 21 मई, 2013 को हवासपुर निवासी राजकिशोर महतो ने 20 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी की शादी बोहारा गांव निवासी रामाशीष महतो के पुत्र राकेश कुमार पप्पू के साथ शादी की थी. एक वर्ष बीतने के बाद राकेश ने अपनी पत्नी रूबी से दो लाख नगर व एक मोटरसाइकिल माता-पिता से मांग करने की बात कहने लगा. जब रूबी माता-पिता से मांग नहीं की, तो उसके साथ परिवार के सभी लोग मारपीट कर घर से भगा दिया. रूबी ने मंसूरचक थाने में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के पास लिखित आवेदन देकर उक्त घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.