व्यवसायी से बाइक व रुपये की लूट

छौड़ाही : हथियारबंद लुटेरों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े पिस्तौल का भय दिखा कर एक व्यवसायी की बाइक लूटी ली. साथ ही मोबाइल व रुपये भी लूट लिये. घटना थाने के सिहमा-रामपुर पथ पर कुम्हरा गाछी के निकट हुई. अपराधी तीन की संख्या में पैदल ही थे. इसी दौरान व्यवसायी थाने के लखनपट्टी निवासी मो कयूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:51 AM
छौड़ाही : हथियारबंद लुटेरों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े पिस्तौल का भय दिखा कर एक व्यवसायी की बाइक लूटी ली. साथ ही मोबाइल व रुपये भी लूट लिये. घटना थाने के सिहमा-रामपुर पथ पर कुम्हरा गाछी के निकट हुई.
अपराधी तीन की संख्या में पैदल ही थे. इसी दौरान व्यवसायी थाने के लखनपट्टी निवासी मो कयूम के पुत्र मो मुस्ताक घटना के वक्त अपनी सीडी डीलक्स बाइक से सिहमा चौक स्थित अपनी जेनरल स्टोर की दुकान खोलने जा रहे थे.
पहले से घात लगाये अपराधियों ने हाथ देकर उसे रूकने का इशारा किया. बाइक रोकते ही अपराधी पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक से उतार दिया एवं जेब से मोबाइल व रुपये छीन कर पूरब दिशा में रामपुर-नयानगर की ओर फरार हो गया. व्यवसायी ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राज रतन ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूटी बाइक की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version