150 नवविवाहितों के बीच चेक का वितरण

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में विशेष शिविर लगा कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 150 नवविवाहितों के बीच पांच-पांच हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया. बीडीओ रविशंकर ने बताया कि वर्ष 2014 के बचे लाभुकों के लिए पांच दिवसीय चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया है. बुधवार को कुसमहौत, परना, चांदपुरा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 6:02 PM

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में विशेष शिविर लगा कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 150 नवविवाहितों के बीच पांच-पांच हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया. बीडीओ रविशंकर ने बताया कि वर्ष 2014 के बचे लाभुकों के लिए पांच दिवसीय चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया है. बुधवार को कुसमहौत, परना, चांदपुरा व जिनेदपुर पंचायत की नवविवाहितों को चेक दिया गया है. मौके पर कुसमहौत की मुखिया शोभा देवी, परना के मुखिया मो महफूज अंसारी, चांदपुरा की मुखिया निर्मला देवी व जिनेदपुर के मुखिया सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version