वकीलों ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
तसवीर-धरना को संबोधित करते अधिवक्तातसवीर-8(आवश्यक)हाइ कोर्ट का डिवीजन बेंच बेगूसराय में स्थापित होने तक संघर्ष जारी रहेगाबेगूसराय (नगर). जिला वकील संघ व जिला अधिवक्ता संघ संघर्ष समिति के आह्वान पर उच्च न्यायालय, पटना का डिवीजन बेंच बेगूसराय में स्थापित करने के लिए समाहरणालय के समक्ष अधिवक्ताओं ने धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए जिला […]
तसवीर-धरना को संबोधित करते अधिवक्तातसवीर-8(आवश्यक)हाइ कोर्ट का डिवीजन बेंच बेगूसराय में स्थापित होने तक संघर्ष जारी रहेगाबेगूसराय (नगर). जिला वकील संघ व जिला अधिवक्ता संघ संघर्ष समिति के आह्वान पर उच्च न्यायालय, पटना का डिवीजन बेंच बेगूसराय में स्थापित करने के लिए समाहरणालय के समक्ष अधिवक्ताओं ने धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक, भौगोलिक व औद्यौगिक बिहार राज्य के मानचित्र पर स्थापित बेगूसराय में उच्च न्यायालय, पटना का डिवीजन बेंच की स्थापना होने तक संघर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पूर्व महामंत्री गोपाल कुमार ने कहा कि बेगूसराय हरेक दृष्टिकोण से जागरू क जिला माना जाता है. इस जिले में उच्च न्यायालय, पटना का डिवीजन बेंच की स्थापना अत्यंत ही जरू री है. इसकी स्थापना होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत में हम इस आंदोलन को कमजोर होने नहीं देंगे. इस मौके पर धरना को वशिष्ठ कुमार अंबष्ट, अरुण कुमार मिश्रा, विजयकांत मिश्रा, प्रणव कुमार, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने संबोधित किया.