नमो के कार्य से क्षुब्ध दिल्ली की जनता ने ऐतिहासिक फैसला लिया : शशिभूषण

तेघड़ा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा लुप्त और कांग्रेस विलुप्त हो गयी. दोनों दलों का सूपड़ा साफ हो गया है. उक्त बातें दिल्ली चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी शशिभूषण भारद्वाज, रामपदारथ ठाकुर, महेंद्र शर्मा ने कहीं. इन नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव को अपने सम्मान से जोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:01 PM

तेघड़ा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा लुप्त और कांग्रेस विलुप्त हो गयी. दोनों दलों का सूपड़ा साफ हो गया है. उक्त बातें दिल्ली चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी शशिभूषण भारद्वाज, रामपदारथ ठाकुर, महेंद्र शर्मा ने कहीं. इन नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव को अपने सम्मान से जोड़ लिया, लेकिन आप के विकास की राजनीति और भाजपा का धर्म परिवर्तन, लव जेहाद और घर वापसी पर जनता ने फैसला सुना दिया. प्रधानमंत्री ने नौ माह में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. अब मोदी को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद त्याग कर देना चाहिए. वहीं भाजपा नेता केशव शांडिल्य, कृष्णनंदन सिंह, दीपक राय, शंभु सिंह ने कहा कि भाजपा विरोधियों ने एकजुट होकर आप को समर्थन दे दिया. इसके कारण आप को सफलता मिली. आप नेता आरएन सिंह, सुमन प्रसाद सिंह, बैजू साह ने आप की जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version