बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार को दनियालपुर गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ता के साथ गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज से बरामद कर लिया. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने विगत जनवरी, 2015 में तेघड़ा दनियालपुर निवासी लगभग 16 वर्षीया लड़की को बहला-फुसला कर गायब कर दिया था.
घटना के संबंध में लड़की के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाना में कांड संख्या 8/15 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसी आलोक में पुलिस ने किशनगंज में छापेमारी कर अपहृत लड़की को आरोपित युवक के साथ बरामद कर लिया. अपहृत लड़की को मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज कराने के लिए बेगूसराय भेजा गया है. वहीं लड़की अपहरण के आरोपित युवक को पुलिसिया पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.