नहीं रहे शिक्षक नेता तारकेश्वर प्रसाद सिंह

तसवीर- तारकेश्वर प्रसाद सिंह का फाइल फोटोतसवीर-11बेगूसराय (नगर). जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के पूर्व परीक्षा अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला निर्वाचन आयोग के सदस्य तारकेश्वर प्रसाद सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से जिले में शोक की लहर है. वे विज्ञान शिक्षक के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के समर्पित सिपाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:02 PM

तसवीर- तारकेश्वर प्रसाद सिंह का फाइल फोटोतसवीर-11बेगूसराय (नगर). जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के पूर्व परीक्षा अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला निर्वाचन आयोग के सदस्य तारकेश्वर प्रसाद सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से जिले में शोक की लहर है. वे विज्ञान शिक्षक के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के समर्पित सिपाही थे. मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उमानंद चौधरी की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी. शोकसभा में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के राज्य संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय, शिक्षक नेता भगीरथ प्रसाद राय, राजेंद्र नारायण सिंह, अवध किशोर सिंह, मिथिलेश कुमार झा, सुधीर सिंह, रामाज्ञा सिंह, प्रभात कुमार शर्मा, निदेशक प्रो अरविंद चौधरी, पूर्व जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं, दूसरी ओर भारद्वाज गुरुकुल में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज समेत अन्य शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मौके पर शिक्षक कौशल किशोर समेत अन्य शिक्षकों व कर्मियों ने शोक व्यक्त किया. संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत को काफी क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version