इलाज के दौरान घायल की मौत

वीरपुर. सिकरौला निवासी 38 वर्षीय श्रीराम पासवान की मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गयी. विदित हो कि चार फरवरी की देर रात एसएस 55 के मोहनपुर आठवां ढाला के पास टाटा सूमो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि इस घटना में सात लोग गंभीर रू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:02 PM

वीरपुर. सिकरौला निवासी 38 वर्षीय श्रीराम पासवान की मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गयी. विदित हो कि चार फरवरी की देर रात एसएस 55 के मोहनपुर आठवां ढाला के पास टाटा सूमो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि इस घटना में सात लोग गंभीर रू प से जख्मी हो गये थे. घायलों का इलाज पीएमसीएच और बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इसी क्रम में इलाज के दौरान श्रीराम पासवान की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही गांव में एक बार फिर मातमी सन्नाटा पसर गया. श्रीराम की मौत के साथ ही उक्त हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version