पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित
बलिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरम के अभाव में बलिया प्रखंड के स्थगित बरियारपुर पहाड़पुर,भवानंदपुर पैक्स एवं डंडारी प्रखंड के तेतरी पैक्स के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. चुनाव की अधिसूचना 20 फरवरी को एवं नामांकन तिथि 9 से 10 मार्च तक रखी गयी है. समीक्षा 11 मार्च एवं चुनाव चिह्न […]
बलिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरम के अभाव में बलिया प्रखंड के स्थगित बरियारपुर पहाड़पुर,भवानंदपुर पैक्स एवं डंडारी प्रखंड के तेतरी पैक्स के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. चुनाव की अधिसूचना 20 फरवरी को एवं नामांकन तिथि 9 से 10 मार्च तक रखी गयी है. समीक्षा 11 मार्च एवं चुनाव चिह्न का आवंटन 12 मार्च होगा. मतदान 20 मार्च को तथा मतगणना 21 मार्च को करायी जायेगी.