प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में उठा गंगा कटाव का मुद्दा

बलिया. बलिया प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सदस्य मृत्युंजय कुमार ने कहा प्रखंड के मसुदनपुर दियारा से परमानंदपुर व मथार दियारा तक गंगा कटाव हो रही है.जिससे किसानों के कृषि हेतु जमीन कटकर गंगा नदी में विलिन हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:02 PM

बलिया. बलिया प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सदस्य मृत्युंजय कुमार ने कहा प्रखंड के मसुदनपुर दियारा से परमानंदपुर व मथार दियारा तक गंगा कटाव हो रही है.जिससे किसानों के कृषि हेतु जमीन कटकर गंगा नदी में विलिन हो रही है.कई गांवों पर भी कटाव की आशंका मंडरा रही है.प्रशासन इस पर कोई कार्य नहीं कर रही है.इस पर कनीय अभियंता ने कहा इसके लिए वरीय अधिकारी को लिखा जा चुका है.इसके साथ ही आंगनबाड़ी,बिजली,बैंक,शिक्षा,स्वास्थ्य,मनरेगा आपूर्ति पर भी सदस्यों ने कई सवाल उठाये.बैठक में नगर क्षेत्र में अतिक्रमण से हो रही परेशानी व नो इंट्री लगाने का मुद्दा उठा.एसडीओ ने इसके लिए व्यापारी दुकानदार के साथ अधिकारी बैठकर करने की बात कही.बैठक में प्रमुख ममता देवी, बीडीओ मनोज पासवान,सीडीपीओ रंजना कुमारी सहित सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने रामचंद्र सदा, मृत्युंजय कुमार,उर्मिला देवी, सरफराज आलम, मनोज दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version