राष्टकवि रामधारी सिंह दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जिलाधिकारी का किया घेराव

तसवीर- प्रदर्शन करते एनएसयूआई के छात्रतसवीर-3बेगूसराय(नगर). राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के द्वारा जिला पदाधिकारी का घेराव किया गया. इसके पूर्व जीडी कॉलेज से जुलूस निकालकर मुख्य बाजार होते हुए समाहरणालय तक प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल सैकड़ों छात्रों ने शामिल होकर समाहरणालय के समक्ष विश्वविद्यालय बनाने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:02 PM

तसवीर- प्रदर्शन करते एनएसयूआई के छात्रतसवीर-3बेगूसराय(नगर). राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के द्वारा जिला पदाधिकारी का घेराव किया गया. इसके पूर्व जीडी कॉलेज से जुलूस निकालकर मुख्य बाजार होते हुए समाहरणालय तक प्रदर्शन किया. जुलूस में शामिल सैकड़ों छात्रों ने शामिल होकर समाहरणालय के समक्ष विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान समाहरणालय पर छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच खींचातानी भी होता रहा. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय आज विश्वविद्यालय की सभी अहर्त्ताओं को पूरा करता है. इसके बाद भी जीडी कॉलेज को ना तो उपकेंद्र बनाया जा सका है और न ही यहां दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की नींव रखी जा रही है. वहीं जिलाध्यक्ष टिंकु कुमार ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 20 मार्च को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं जिला महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक व सांसद भी जन विरोधी हैं.जिन्हें जिले के विकास से कोई मतलब नहीं है. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर हमारा संगठन लगातार आंदोलन चला रहा है. जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिलपा स चिव सुमंत कुमार सुल्तान, महासचिव रवि कुमार, कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.