बेगूसराय में रुकेगी रांची न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
19 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, गुरुवार को रांची से व जलपाईगुड़ी से शुक्रवार को खुलेगी बेगूसराय अप में 17.22 व डाउन में 13.53 बजे पहुंचेगी बेगूसराय (नगर) : रेल बजट-2014 में घोषित 18629/130 रांची-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस ट्रेन का नियमित परिचालन अप में 19.02.15 […]
19 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, गुरुवार को रांची से व जलपाईगुड़ी से शुक्रवार को खुलेगी
बेगूसराय अप में 17.22 व डाउन में 13.53 बजे पहुंचेगी
बेगूसराय (नगर) : रेल बजट-2014 में घोषित 18629/130 रांची-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस ट्रेन का नियमित परिचालन अप में 19.02.15 गुरुवार को रांची से न्यूजलपाईगुड़ी के बीच प्रारंभ होगी.
यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सुबह रांची से 5.45 बजे न्यूजलपाईगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी, जो उसी दिन यानी गुरुवार को ही संध्या 17.22 बजे बेगूसराय स्टेशन आकर 17.24 में न्यूजलपाईगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी. डाउन में 18630 बन कर प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 5.15 बजे न्यूजलपाईगुड़ी से रांची के लिए प्रस्थान करेगी, जो उसी दिन यानी शुक्रवार को ही दोपहर 13.53 में बेगूसराय स्टेशन पर आकर 13.55 में रांची के लिए प्रस्थान करेगी, जो शनिवार की सुबह 3.30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में साधारण यान के छह डिब्बे, शयनयान के भी छह डिब्बे, एसी 3 टियर के तीन डिब्बे, एसी 2 टियर के एक डिब्बे के संयोजन के साथ 2 ब्रेक वैन भी मौजूद रहेंगे.
यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और रांची के बीच कटिहार, खगड़िया, नौगछिया, बेगूसराय, क्यूल, जसीडीह, मधुपुर, धनबाद, बोकारो जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरेगी. इस ट्रेन से झारखंड के विभिन्न शहरों खासकर देवघर, धनबाद, बोकारो जानेवाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. ज्ञात हो कि इस ट्रेन की मांग वर्षो से की जा रही थी. मेन लाइन से रांची के लिए कोई ट्रेन नहीं है.
जबकि उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के हजारों लोग झारखंड में रहते हैं या व्यावसायिक कार्यो से जुड़े हुए हैं.इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से समाजसेवी राजकुमार मसकरा, दिलीप सिन्हा,भाजपा नेता कृष्णमोहन पप्पू समेत अन्य लोगों ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है.