मुरझाये फसल, मायूस किसान
जल्द खाद नहीं मिली, तो होगा आंदोलनयूरिया की कृत्रिम किल्लत, कालाबाजारी से दुकानदार हो रहे मालामाल बछवाड़ा. प्रखंड की रानी-1 पंचायत में किसानों की समस्या को देखते हुए बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता आकाश फाउंडेशन के मनोज कुमार राहुल ने की. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है. वहीं, हरि कुंवर […]
जल्द खाद नहीं मिली, तो होगा आंदोलनयूरिया की कृत्रिम किल्लत, कालाबाजारी से दुकानदार हो रहे मालामाल बछवाड़ा. प्रखंड की रानी-1 पंचायत में किसानों की समस्या को देखते हुए बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता आकाश फाउंडेशन के मनोज कुमार राहुल ने की. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है. वहीं, हरि कुंवर ने कहा कि जब किसानों को बीज कि आवश्यकता होती है, तो उस समय बीज उपलब्ध नहीं होता है. अभी खाद की आवश्यकता है, जो निजी दुकानों में अधिक दाम पर उपलब्ध होता है. किसान खेतों का पटवन कर यूरिया के लिए भटक रहे हैं. यूरिया न मिलने से किसान मायूस हैं. वहीं, फसल मुरझा रही है. एक सप्ताह के अंदर किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया, तो किसान चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर राजीव रंजन कुमार,सुभाष कुंवर, देवेंद्र कुंवर, नरेश चौधरी, शशिभूषण कुंवर,भूषण राय, नरेश राय सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
