नवविवाहिताओं को मिले पांच-पांच हजार के चेक

सदर प्रखंड में लगा पांच दिवसीय शिविर तस्वीर-चेक देते पदाधिकारी तस्वीर-6नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में लगे पांच दिवसीय कन्या विवाह योजना के चेक वितरण शिविर में लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि 400 नवविवाहिताओं के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. इसमें चांदपुरा, परना, कुसमहौत, लाखो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 5:02 PM

सदर प्रखंड में लगा पांच दिवसीय शिविर तस्वीर-चेक देते पदाधिकारी तस्वीर-6नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में लगे पांच दिवसीय कन्या विवाह योजना के चेक वितरण शिविर में लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि 400 नवविवाहिताओं के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. इसमें चांदपुरा, परना, कुसमहौत, लाखो, मोहनपुर आदि पंचायत शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. बीडीओ ने कहा कि किसी प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में कोई नाजायज वसूली करता है, तो इसकी तुरंत सूचना दें. वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर जिनेदपुर के मुखिया सरोज कुमार, रजौड़ा की मुखिया गीता देवी, मोहनपुर के मुखिया ललन भारती, नीमा के मुखिया राम प्रकाश पासवान उपस्थित थे.