जमीन पर बैठ कर पढ़ने में हो रही दिक्कत

तेघड़ा. उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए बेंच मुहैया नहीं कराया गया है. छात्रों को फर्श पर बैठ कर अध्ययन करने में कठिनाई होती है. किरतौल विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्र पंकज कुमार, रौशन कुमार, चांदनी कुमारी आदि का कहना है कि फर्श पर बैठे रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:02 PM

तेघड़ा. उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए बेंच मुहैया नहीं कराया गया है. छात्रों को फर्श पर बैठ कर अध्ययन करने में कठिनाई होती है. किरतौल विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्र पंकज कुमार, रौशन कुमार, चांदनी कुमारी आदि का कहना है कि फर्श पर बैठे रहने से कमर व पैर में दर्द होने लगता है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहरबन्नी व घनकौल के बच्चों की भी कमोबेश यही शिकायत है. जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा बेंचों की संख्या का ब्योरा मांगा गया था, जिसे प्रधानों ने भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक सच्चिदानंद सिंह ने सभी मध्य विद्यालयों में कला और विज्ञान स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version