टीइटी व एसटीइटी शिक्षक संघ का गठन

छौड़ाही. बीआरसी भवन में शुक्रवार को बैठक कर टीइटी व एसटीइटी शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन किया गया. संघ के जिला उपाध्यक्ष कुमार पुष्पहास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मनमोहन राय को संघ का प्रखंड अध्यक्ष. भवेश कुमार, संतोष सुमन व घनश्याम कुमार को सचिव. मुकेश कुमार शर्मा व विमलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:02 PM

छौड़ाही. बीआरसी भवन में शुक्रवार को बैठक कर टीइटी व एसटीइटी शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई का गठन किया गया. संघ के जिला उपाध्यक्ष कुमार पुष्पहास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मनमोहन राय को संघ का प्रखंड अध्यक्ष. भवेश कुमार, संतोष सुमन व घनश्याम कुमार को सचिव. मुकेश कुमार शर्मा व विमलेश विमल को उपाध्यक्ष. चंद्रप्रकाश को मीडिया प्रभारी व अविनाश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, मो मेहताब आलम, रामप्रवेश साह, विपिन कुमार व निर्दोष कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया. बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष ने 17 फरवरी को अपनी मांग के समर्थन में पटना में आहूत अनशन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बैठक में जिला सचिव सुमन कुमार के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version