हत्या के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल
बेगूसराय (कोर्ट). हत्या करने के आरोपित नावकोठी थाने के पीरनगर निवासी राम प्रकाश पासवान ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दाखिल की. सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया गया. आरोपित पर 28 मार्च, 2011 को गढ़पुरा थाने के गढ़ बड़कुरबा निवासी सूचिका सजुना […]
बेगूसराय (कोर्ट). हत्या करने के आरोपित नावकोठी थाने के पीरनगर निवासी राम प्रकाश पासवान ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत की याचिका दाखिल की. सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया गया. आरोपित पर 28 मार्च, 2011 को गढ़पुरा थाने के गढ़ बड़कुरबा निवासी सूचिका सजुना देवी के पति रवींद्र यादव को गोली मार कर हत्या कर देने का आरोप है. घटना की प्राथमिकी सूचिका ने चेरियाबरियारपुर थाने में दर्ज करायी है.