साहित्य समाज का दर्पण : शीतल

माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा लगाया गया पुस्तक मेला15 फरवरी तक चलेगा मेलातसवीर- उद्घाटन के बाद पुस्तक का अवलोकन करते बच्चेतसवीर-10 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). साहित्य समाज का दर्पण है. इससे समाज में न सिर्फ आपसी भाईचारा कायम होती है, वरन पुस्तक के अध्ययन से ज्ञान की क्षमता का भी विस्तार होता है. उक्त बातें शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:02 PM

माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा लगाया गया पुस्तक मेला15 फरवरी तक चलेगा मेलातसवीर- उद्घाटन के बाद पुस्तक का अवलोकन करते बच्चेतसवीर-10 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). साहित्य समाज का दर्पण है. इससे समाज में न सिर्फ आपसी भाईचारा कायम होती है, वरन पुस्तक के अध्ययन से ज्ञान की क्षमता का भी विस्तार होता है. उक्त बातें शहर के हर्रख में माउंट लिट्रा जी स्कूल के द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की प्राचार्य शीतल देव ने कहीं. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले के आयोजन से समाज को एक नयी दिशा मिलेगी. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि इस पुस्तक मेले में बाल उपयोगी पुस्तकों के अतिरिक्त विज्ञान, चिकित्सा दर्शन समेत अन्य आध्यात्मिक पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस मेले में कई दुर्लभ धार्मिक एवं मनोरंजक पुस्तकें अवलोकन के लिए उपलब्ध करायी गयी हैं. ज्ञात हो कि यह मेले 13 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. उद्घाटन के साथ ही पुस्तक मेले में बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्साहित बच्चों के द्वारा कई तरह की पुस्तकों का अवलोकन किया जा रहा है. इस पुस्तक मेले में बच्चों एवं आने वाले अन्य अतिथियों के लिए कई प्रकाशन की पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है, जहां तीन दिनों तक लोग पुस्तकों का अवलोकन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version