मजदूरों के वादे होंगे पूरे

बीटीएमयू की जीत पर गेट मीटिंगतस्वीर-गेट मीटिंग को संबोधित करते बीटीएमयू के सचिव तस्वीर-14बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी में बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की जीत मजदूरों की जीत है. इस जीत के साथ ही यूनियन ने मजदूरों के साथ जो वादे किये हैं, उसे अवश्य पूरा किया जायेगा. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी गेट मीटिंग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:02 PM

बीटीएमयू की जीत पर गेट मीटिंगतस्वीर-गेट मीटिंग को संबोधित करते बीटीएमयू के सचिव तस्वीर-14बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी में बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन की जीत मजदूरों की जीत है. इस जीत के साथ ही यूनियन ने मजदूरों के साथ जो वादे किये हैं, उसे अवश्य पूरा किया जायेगा. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी गेट मीटिंग में बीटीएमयू के सचिव सह संयोजक ललन कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि बीटीएमयू लगातार संघर्ष करता रहा है. जिस बदलाव के साथ संगठन आया है. उससे मौका परस्त ताकतों को दूर किया जायेगा. वहीं, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि धर्म, जात-पांत से ऊपर उठ कर यूनियन मजदूरों के हितों की बात करती रही है. गेट मीटिंग को उपमहासचिव लालेश्वर पासवान, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, सचिव योगेंद्र कुमार कमल, रजनीश रंजन, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार शर्मा, नवीन, विपिन, चंदन सहित अन्य ने संबोधित किया. भाकपा के जिला मंत्री गणेश सिंह ने यूनियन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत मजदूरों की जीत है. बीटीएमयू के मजदूर कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ जोरदार तरीके से लड़ेंगे, यही यूनियन का लक्ष्य है. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार- भाकपा के अशोक राय, वीरेंद्र दास, मदन पासवान, शकील अहमद आदि ने जीत की बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version