लापता का शव खेत से मिला

डॉक्टर से इलाज कराने के लिए निकला था घर से पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा : थानाध्यक्ष साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी 65 वर्षीय प्यारेलाल चौधरी का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार की सुबह जानीपुर गांव के समीप मकई के खेत से मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:27 AM
डॉक्टर से इलाज कराने के लिए निकला था घर से
पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा : थानाध्यक्ष
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी 65 वर्षीय प्यारेलाल चौधरी का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार की सुबह जानीपुर गांव के समीप मकई के खेत से मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शव का आधा भाग जानवर के द्वारा नोंच कर खा जाने तथा गले में नीला निशान भी पाया गया. एक सप्ताह पूर्व से वह व्यक्ति लापता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बनता है.
पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र संजीव कुमार ने सात फरवरी को थाने में आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि उसके पिता प्यारेलाल चौधरी चार फरवरी को डॉक्टर के यहां इलाज करवाने के लिए बलिया की ओर गये थे. तीन दिन बाद भी घर वापस नहीं आने पर लापता होने की सूचना दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सादपुर-बलिया पथ अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है.
इससे पूर्व भी इस रोड पर छिनतई की कई घटना हो चुकी हैं. अपराधियों ने दो लोगों की हत्या भी कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version