36 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई दुष्कर्म की प्राथमिकी

नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में इंटर की छात्र से दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. भवानीपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद इस मामले में सामाजिक स्तर पर सुलह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:48 AM
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में इंटर की छात्र से दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. भवानीपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद इस मामले में सामाजिक स्तर पर सुलह हो जाने का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि लड़की के परिजन आरोपित लड़के से लड़की की शादी कराना चाहते हैं. इसलिए उन लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया है. इधर घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
मालूम हो कि घटना के बाद आरोपित युवक बंटी कुमार फरार हो गया था. वहीं पीड़ित युवती और उसकी मां गांव के कुछ लोगों के साथ थाना पहुंची थी. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लड़की की मां ने एक लिखित आवेदन थाना में दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन नहीं मिलने की बात कह कर पुलिस मामले से पल्ला नहीं झाड़ सकती है. पुलिस ने युवती का बयान भी लिया है. उस आधार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इधर मामले को लेकर थाना में दोनों पक्षों के लोग लगातार पहुंच रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को बाजार जा रही इंटर की छात्र को गांव के ही युवक ने गोदाम में बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. लड़की के परिजनों ने बंटी कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
कहते हैं थानाध्यक्ष
युवती के परिजन मामले में सुलह करना चाहते हैं. इसलिए उन लोगों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर जरूर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. थाने में आवेदन भी नहीं दिया गया है. इसलिए पुलिस अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

Next Article

Exit mobile version