समाज को समृद्ध बनाने को शिक्षा जरू री : सुरेंद्र
उच्च विद्यालय, लाखो में पोशाक राशि वितरण तसवीर- राशि प्रदान करते विधायकतसवीर-1लाखो. समृद्ध भारत व बिहार बनाने के लिए शिक्षा जरू री है. इसके लिए सबों को आगे आना होगा. उक्त बातें सदर प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, लाखो में आयोजित पोशाक राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने […]
उच्च विद्यालय, लाखो में पोशाक राशि वितरण तसवीर- राशि प्रदान करते विधायकतसवीर-1लाखो. समृद्ध भारत व बिहार बनाने के लिए शिक्षा जरू री है. इसके लिए सबों को आगे आना होगा. उक्त बातें सदर प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, लाखो में आयोजित पोशाक राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहीं. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि आधा पेट भोजन करें, लेकिन बच्चों को शिक्षा अवश्य प्रदान करें. मौके पर नौवीं कक्षा की 119 छात्राओं को पोशाक राशि, 197 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं 108 छात्राओं को साइकिल की राशि दी गयी. वहीं, दशम वर्ग की पांच छात्राओं को पोशाक व 131 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख रीता देवी, जदयू नेता राजेश कुमार, एसबीआइ लाखो के प्रबंधक सुप्रिया शर्मा, विद्यालय के सचिव सियाराम सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक हीरालाल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.