एंटीरेबीज सूई उपलब्ध कराने की मांग
भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भगवानपुर में एंटी रेबीज सूई नहीं रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. कुत्ता काटने के बाद सूई उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को बाजार से सूई खरीदनी पड़ती है. इस समस्या से चिंतित नरहरिपुर निवासी राजकुमार यादव, रसलपुर निवासी छात्र नेता सुनील कुमार, युवा लोजपा के अध्यक्ष अविनाश झा, […]
भगवानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भगवानपुर में एंटी रेबीज सूई नहीं रहने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. कुत्ता काटने के बाद सूई उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को बाजार से सूई खरीदनी पड़ती है. इस समस्या से चिंतित नरहरिपुर निवासी राजकुमार यादव, रसलपुर निवासी छात्र नेता सुनील कुमार, युवा लोजपा के अध्यक्ष अविनाश झा, राजद नेता सुभाष यादव ने आम लोगों के हित को देखते हुए सूई उपलब्ध कराने की मांग की है.