अडानी व अंबानी के घर कैद हो गये अच्छे दिन के सपने
पेयजलापूर्त्ति योजना कामगार यूनियन का सम्मेलन तसवीर-सम्मेलन को संबोधित करते सीटू राज्य सचिवतसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). सीटू से संबद्ध बिहार राज्य सौर ऊर्जा चालित लौहमुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की बेगूसराय इकाई का एक दिवसीय सम्मेलन शहर के काली स्थान चौक स्थित पीएचइडी कार्यालय के प्रांगण में हुआ. इसकी अध्यक्षता ओरशिल पासवान, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह […]
पेयजलापूर्त्ति योजना कामगार यूनियन का सम्मेलन तसवीर-सम्मेलन को संबोधित करते सीटू राज्य सचिवतसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). सीटू से संबद्ध बिहार राज्य सौर ऊर्जा चालित लौहमुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की बेगूसराय इकाई का एक दिवसीय सम्मेलन शहर के काली स्थान चौक स्थित पीएचइडी कार्यालय के प्रांगण में हुआ. इसकी अध्यक्षता ओरशिल पासवान, राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ने की. संचालन नवीन भारती, नवीन कुमार, अशोक सिंह की तीन सदस्यीय संचालन समिति ने किया. सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि कॉरपोरेट घरानों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं साम्राज्यवादी अमेरिकी के ईशारे पर देश में श्रम और श्रमिक विरोधी नीतियां बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में 70 सौर ऊर्जा चालित पंप है. 68 ऑपरेटरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है. इस मौके पर जनवादी नौजवान सभा के नेता दयानिधि चौधरी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर 19 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अंजनी कुमार सिंह को मुख्य संरक्षक, राजेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, ओरसिल पासवान एवं मनीष कुमार को उपाध्यक्ष, नवीन कुमार सिंह एवं निभ्रय कुमार को संयुक्त सचिव तथा प्रियंक कुमार को सचिव और अनिल कुमार सेनापति को कोषाध्यक्ष बनाया गया.