संकुलस्तरीय अक्षर मेला लगा

साहेबपुरकमाल. अक्षर आंचल योजना के तहत संकुलस्तरीय अक्षर मेला नवसृजित उर्दू प्राथमिक विद्यालय, विष्णुपुर आहोक में लगा, जिसका उद्घाटन विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हवीवा खातून ने किया. मौके पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि के अलावा नवसाक्षरों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी और पारितोषिक वितरण कर नवसाक्षरों का मनोबल बढ़ाया गया. मेले का संचालन वरीय प्रेरक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 4:03 PM

साहेबपुरकमाल. अक्षर आंचल योजना के तहत संकुलस्तरीय अक्षर मेला नवसृजित उर्दू प्राथमिक विद्यालय, विष्णुपुर आहोक में लगा, जिसका उद्घाटन विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हवीवा खातून ने किया. मौके पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि के अलावा नवसाक्षरों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी और पारितोषिक वितरण कर नवसाक्षरों का मनोबल बढ़ाया गया. मेले का संचालन वरीय प्रेरक रवींद्र यादव, शिक्षा स्वयंसेवक फरहा कौसर, प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सफदर ने किया. मौके पर मो सदलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version