31 हजार डाउन पेमेंट कर ले जाएं पियाजियो की गाड़ी
पियाजियो के प्रति लोगों का बढ़ रहा है रू झान / आवश्यकशोरूम खुलने के 15 दिनों बाद ही बिकी 50 गाडि़यांबेगूसराय (नगर). शहर के एनएच 31 स्थित सुशील नगर में श्री विनायक पियाजियो शो रू म में प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. शो रू म के चालू होने के 15 दिनों में ही […]
पियाजियो के प्रति लोगों का बढ़ रहा है रू झान / आवश्यकशोरूम खुलने के 15 दिनों बाद ही बिकी 50 गाडि़यांबेगूसराय (नगर). शहर के एनएच 31 स्थित सुशील नगर में श्री विनायक पियाजियो शो रू म में प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. शो रू म के चालू होने के 15 दिनों में ही 50 गाडि़यों की डिलिवरी हो चुकी है. कई रंगों में पियाजियो गाड़ी उपलब्ध है. खासकर बेरोजगार युवकों की यह पहली पसंद बन रही है. कम पूंजी लगा कर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. शो रू म के द्वारा भी आम लोगों की सुविधा को देखते हुए मात्र 31 हजार के डाउन पेमेंट पर गाड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि पियाजिओ में चार चक्के वाली गाड़ी की अधिक डिमांड हो रही है. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी का हर रेंज की व्यवस्था की गयी है. वहीं, जिले में कई प्रकार के शो रू म, मॉल आदि खुलने से रोजगार के साधन बढ़े हैं, जिससे युवाओं को रोजगार यहीं मिल जा रहा है.