विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
तसवीर-शिलान्यास करते विधायक व मेयरतसवीर-14बेगूसराय (नगर). नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 ऐघु में मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 22 लाख से बननेवाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लोगों से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मात्रा पर नजर रखने की […]
तसवीर-शिलान्यास करते विधायक व मेयरतसवीर-14बेगूसराय (नगर). नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 ऐघु में मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 22 लाख से बननेवाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लोगों से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मात्रा पर नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है. विधायक ने कहा कि संपूर्ण मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में एक सामान विकास कार्य को धरातल पर उतारना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. नगर निगम के मेयर संजय कुमार ने विधायक श्री सिंह के सोच की प्रशंसा की. मौके पर अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, डॉ उमेश मालाकार, संजय कुमार, राकेश कुमार, रौशन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.