शनिवार को बारात लेकर अपने पिया के घर पहुंची थी प्रीतिमर जाऊंगी, लेकिन मायके लौट कर नहीं जाने का लिया संकल्प ससुराल में घर के बाहर बैठी है युवती सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष ने बढ़ायी चौकसी तसवीर-ससुराल के बाहर बैठी प्रीतितसवीर-15मंसूरचक. मैं तो भूल गयी बाबुल का देश, पिया का घर प्यारा लगे, इस गाने के तर्ज पर दो दिनों से नवविवाहिता प्रीति मकदमपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंच कर पति के घर के बाहर बैठी है. फिर भी ससुराल वाले उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. ससुराल पहुंचे उसे करीब 48 घंटे हो गये. फिर भी अभी तक उसे ससुराल वालों द्वारा न खाना नहीं दिया गया है और न ही अपनाया गया है. इस कारण वह ससुराल में घर के बाहर बैठी हुई है. उससे मिलने आस-पास के लोग पहुंच रहे हैं. यह घटना किसी नाटक व सिनेमा से कम नहीं है. पूरे क्षेत्र में यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चलें कि प्रीति को जब ससुराल के लोग स्वीकार करने से मना कर दिया तो आपका आंचल नाम की संस्था की सचिव कामिनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रीति को उसकी ससुराल बैंड-बाजे व बराती के साथ पहुंचा दिया गया. लेकिन ससुराल के लोग उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं. इस कारण प्रीति घर के बाहर बैठी हुई है. उसका कहना है कि जब मेरी शादी हो गयी है, तो मैं इसी घर में रहूंगी. मर जाना पसंद करू ंगी, लेकिन यहां से किसी कीमत पर लौट कर अपने मायके नहीं जाऊंगी. प्रीति के इस संकल्प को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस भी चौकसी बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने प्रीति की देखभाल के लिए वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है.
ससुरालवालों ने न अपनाया और न दिया खाना / फ्लायर
शनिवार को बारात लेकर अपने पिया के घर पहुंची थी प्रीतिमर जाऊंगी, लेकिन मायके लौट कर नहीं जाने का लिया संकल्प ससुराल में घर के बाहर बैठी है युवती सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष ने बढ़ायी चौकसी तसवीर-ससुराल के बाहर बैठी प्रीतितसवीर-15मंसूरचक. मैं तो भूल गयी बाबुल का देश, पिया का घर प्यारा लगे, इस गाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement