अनुमंडल प्रशासन ने मुशायरा सह कवि सम्मेलन

तस्वीर-कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते पदाधिकारी तस्वीर-16बलिया. अनुमंडल प्रशासन ने पुलिस पब्लिक के सहयोग व विश्वास जगाने को लेकर बलिया प्रखंड परिसर मैदान में शनिवार को संध्या पैगाम-ए-मोहब्बत मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद जावेद अख्तर ने की एवं संचालन प्रो जफर हवीब ने किया. उद्घाटन एसपी मनोज कुमार, पत्नी चेतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

तस्वीर-कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते पदाधिकारी तस्वीर-16बलिया. अनुमंडल प्रशासन ने पुलिस पब्लिक के सहयोग व विश्वास जगाने को लेकर बलिया प्रखंड परिसर मैदान में शनिवार को संध्या पैगाम-ए-मोहब्बत मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद जावेद अख्तर ने की एवं संचालन प्रो जफर हवीब ने किया. उद्घाटन एसपी मनोज कुमार, पत्नी चेतना सिंह, एएसपी कुमार आशीष, मुख्य पार्षद चंपा देवी ने किया. यूपी के शायरा रुखसार बलरामपुरी के ‘जब यहां भाई का भाई दुश्मन सगा भाई है, मौत चुपके से दबे पांव चली आयी है’. एक यूपी के शायद अज्म शाकरी के आमदे मुस्तफा पर ये सारे जहां आज खुशियों में जिस तरह मशगूल है. वहीं, स्थानीय शायर व कवि रामविलास सिंह, रामसेवक शर्मा, सुरेंद्र विवेक, तारिक मतीन के कविता व शायर पर भी ठहाके लगे. कार्यक्रम में मुंगेर के डीआइजी शिवशंकर शुक्ला, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, इंस्पेक्टर कलामुद्दीन, डीसीएलआर निरंजन कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, डंडारी के बीडीओ प्रभाकर सिंह, उपप्रमुख मशकुर आलम, डंडारी के पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version