345 नवविवाहताओं को मिला चेक

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में आयोजित पांच दिवसीय कन्या विवाह योजना का चेक वितरण शिविर के अंतिम दिन लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा दिन प्रखंड परिसर में चहल-पहल बनी रही. बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि अंतिम दिन 245 नवविवाहिताओं के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया, जिसमें बहदरपुर में 110,चिलमिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में आयोजित पांच दिवसीय कन्या विवाह योजना का चेक वितरण शिविर के अंतिम दिन लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा दिन प्रखंड परिसर में चहल-पहल बनी रही. बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि अंतिम दिन 245 नवविवाहिताओं के बीच पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया, जिसमें बहदरपुर में 110,चिलमिल में 30,सांख में 100,जिनेदपुर में 4,कुसमहौत में 90 एवं सूजा में 11 लाभूकों को चेक दिया गया.मौके पर चिलमिल मुखिया शंकर शर्मा, सांख की मुखिया सुनैना देवी, कुसमहौत मुखिया शोभा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version