पूरी तरह टूट चुकी है सरकार

* विश्वासघातियों को माफ नहीं करेगी जनता : भाजपा बखरी (नगर) : विश्वासघातियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. गंठबंधन टूटने के बाद सरकारी पूरी तरह टूट चुकी है. ये बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह ने कहीं. वे मंगलवार को स्थानीय केसरी धर्मशाला में भाजयुमो के नगर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:35 AM

* विश्वासघातियों को माफ नहीं करेगी जनता : भाजपा

बखरी (नगर) : विश्वासघातियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. गंठबंधन टूटने के बाद सरकारी पूरी तरह टूट चुकी है. ये बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह ने कहीं. वे मंगलवार को स्थानीय केसरी धर्मशाला में भाजयुमो के नगर मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि वह गठबंधन टूटने के पश्चात मंत्रिमंडल का विस्तार करने में भी अक्षम साबित हो रही है.

नीतीश कुमार ने जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है, जिसका परिणाम जदयू को आगामी लोकसभा चुनाव में जनता की अदालत में भुगतना पड़ेगा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने युवाओं से सरकार के खिलाफ मुहिम में अभी से जुटने का आह्वान किया. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि गंठबंधन टूटने के बाद जदयू आनेवाले समय में तिनके की तरह बिखरेगी.

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सिघेश आर्य, राम कल्याण सिंह, मृत्युंजय विरेश, संजय सिंह, सुधीर सहनी, नगर मंडल अध्यक्ष महादेव केसरी, संतोष गुड्ड, जयशंकर जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर नगर मंडल का सांगठनिक विस्तार भी किया गया. इससे पूर्व वंदे मातरम गायन तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.

Next Article

Exit mobile version