यूपी से गायब लड़की को पुलिस ने किया बरामद
छौड़ाही (बेगूसराय) : उत्तर प्रदेश से गायब लड़की को छौड़ाही ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पतला गांव से बरामद किया गया है. बरामद लड़की को यूपी पुलिस अपने साथ लेकर यूपी चली गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि यूपी के आजमगढ़ की 16 वर्षीया विनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) […]
छौड़ाही (बेगूसराय) : उत्तर प्रदेश से गायब लड़की को छौड़ाही ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पतला गांव से बरामद किया गया है. बरामद लड़की को यूपी पुलिस अपने साथ लेकर यूपी चली गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि यूपी के आजमगढ़ की 16 वर्षीया विनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) के परिजनों ने वहां के थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
दर्ज मामले के आधार पर आजमगढ़ के अनि सदानंद यादव के नेतृत्व में आये सशस्त्र पुलिस बल के साथ छौड़ाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतला गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लड़की को पतला गांव निवासी ललित महतो के पुत्र राकेश महतो के घर के निकट से बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान आरोपित युवक फरार हो गया. छापेमारी दल में छौड़ाही थानाध्यक्ष के अलावा सअनि नारायण ठाकुर समेत यूपी के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.