देवकीनंदन प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि मनायी गयी
तस्वीर-1-ईश्वर से प्रार्थना करते उपस्थित लोग गढ़हारा. सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्य प्रेमी व वामपंथ विचारधारा के समर्थक देवकीनंदन प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि गढ़हारा स्थित आवास पर मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य अरुण प्रकाश शर्मा के द्वारा वैदिक शांति देव यज्ञ से की गयी. उपस्थित लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता स्व प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित […]
तस्वीर-1-ईश्वर से प्रार्थना करते उपस्थित लोग गढ़हारा. सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्य प्रेमी व वामपंथ विचारधारा के समर्थक देवकीनंदन प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि गढ़हारा स्थित आवास पर मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य अरुण प्रकाश शर्मा के द्वारा वैदिक शांति देव यज्ञ से की गयी. उपस्थित लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता स्व प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विनीताभ ने कहा कि शुरू से ही स्व प्रसाद सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता करते थे. पूर्व सरपंच राजन चौधरी ने बताया कि वे बड़ों का आदर व छोटों को प्यार करते थे. शिवजी आर्य ने सत्संग के माध्यम से परिवार व समाज से मिल कर रहने की बातें कहीं. मौके पर रविप्रकाश, अर्चना कुमारी, डॉ हेमंत, योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश मार्शल, नगर पार्षद जयश्री, रंजीत कुमार सिंह, निभा वर्णवाल, नीलम आर्या आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया रविप्रकाश ने की.