भाकपा का 12वें अंचल सम्मेलन का समापन
21 सदस्यीय अंचल कमेटी व सात सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन साहेबपुरकमाल. भाकपा का 12 वां अंचल सम्मेलन मध्य विद्यालय, हीराटोल में संपन्न हुआ.प् ाार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलू महतो ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित खुला अधिवेशन की अध्यक्षता केदार महतो तथा संचालन पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने किया. अधिवेशन […]
21 सदस्यीय अंचल कमेटी व सात सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन साहेबपुरकमाल. भाकपा का 12 वां अंचल सम्मेलन मध्य विद्यालय, हीराटोल में संपन्न हुआ.प् ाार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलू महतो ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित खुला अधिवेशन की अध्यक्षता केदार महतो तथा संचालन पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने किया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को गरीबों, किसान एवं मजदूर की पार्टी बताते हुए कहा कि आज जात-धर्म के नाम पर गरीबों को बांट कर सत्ता हथियानेवाली पार्टी पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. राज्य सचिव ने गरीबों को जात धर्म की राजनीति से ऊपर उठ कर एकजुट होकर फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने का आह्वान किया. सभा को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि आज जनता नरेंद्र मोदी के असली चेहरे को पहचान चुकी है, जिसका जवाब जनता ने दिल्ली चुनाव में दिया. वहीं आम सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल सत्र प्रारंभ हुआ. सभा की अध्यक्षता गणेश चौधरी, गोपाल पोद्दार एवं ललिता देवी ने की. सभा में अंचल मंत्री केदार महतो द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में 21 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन करते हुए उसमें सात सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. नयी अंचल कमेटी का सचिव मो सरफराज आलम एवं सहायक सचिव राजेश कुमार राज एवं उमेश प्रसाद यादव को चुना गया. मौके पर अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह, पर्यवेक्षक अनिल कुमार अंजान, रामकुमार सिंह, देवव्रत सिंह आदि उपस्थित थे.